कलेक्टर डॉ. पाण्डेय समिति के अध्यक्ष
देवास 23 मार्च 2020/ जिले में नोवल कोरोना वायरस संक्रामक रोग से बचाव के लिए लोकहित एवं लोक स्वास्थ्य की दृष्टि संक्रमण के संभावित खतरे की रोकथाम एवं इससे संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग एवं नियमित बीफ्रिंग हेतु कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने जिला स्तर पर प्रबंधकीय समिति गठित की है।
जारी आदेशानुसार समिति में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय अध्यक्ष तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, आयुक्त नगर निगम सुश्री संजना जैन, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण देवास को सदस्य बनाया गया है। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अनुभाग स्तर पर इस प्रकार की प्रबंधकीय समिति तत्काल गठित करने के निर्देश भी दिए हैं।