देवास। कोरोना वायरस के प्रकोम से बचने हेतु देवास को लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन की स्थिति में दिहाड़ी मजदूर काम पर नहीं जा पाए जिस कारण उन्हें आज भूखा रहना पड़ता।
यह विचार देवास के सनातनी साथियों को आया और उन्होंने उनके भोजन की व्यवस्था के लिये योजना बनाई। इस योजना में संघ की सेवा भारती ने साथ दिया। योजना को सफल बनाने हेतु किसी ने भोजन सामग्री दी, तो किसी ने भोजन तैयार करने के लिये बर्तन दिए, तो किसी ने गैस सिलेंडर दिए, तो किसी ने श्रम दान किया।
सभी साथियों ने मिलकर ताजा भोजन तैयार कर कुल 200 पैकेट बनाये। बाद में अलग- अलग झुग्गी बस्तियों में उन्हें जाकर दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों में बांटा गया।