सर्दी, खांसी के मरीजों के लिए अलग से बनाई ओपीडी

देवास 24 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसी के तहत कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में सर्दी, खांसी तथा जुकाम के मरीजों के अलग से ओपीडी बनाई गई है। जिसमें चिकित्सकगणों व स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है।
कोरोना वायरस के लक्षण
• बुखार आना, सिरदर्द।
• नाक बहना, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ।
• खांसी, गले में खराश।
• सीने में जकड़न।
कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपाय
• कोरोना वायरस से बचने के लिये संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें।
• नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को साबुन एवं साफ पानी से धोएं।
• बिना हाथ धोए अपनी आंख, मुंह एवं नाक को न छुएं।
• संक्रामक सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक छूने से बचें।
• छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को ढंकें।
• हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते करें ।
• खुले एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
• जिस व्यक्ति को खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हों उससे दूरी बनाए रखें।
वायरस कैसे फैलता है
• संक्रामक व्यक्ति के खुली जगह में छींकने व खांसने से ।
• संक्रामक व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने से ।
• संक्रामक जगह के संपर्क में आने के बाद बिना हाथ धोए अपनी आंख, मुंह एवं नाक को छूने से।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply