जिले में बाहरी व्यक्तियों का आवागमन किया बंद

– कलेक्टर व अन्य अधिकारियों ने शहर भ्रमण कर लोगों को घरों में रहने की दी समझाइश
– बाहर या दूसरे राज्यों से आए व्यक्तियों हो रही मॉकड्रिल

देवास 24 मार्च 2020/ कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा दिनांक 23 मार्च से 31 मार्च 2020 तक संपूर्ण देवास जिले में तत्काल प्रभाव से ‘‘लॉक डाउन’’ घोषित करने का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत जिले में सभी ओर प्रवेश प्रतिबंधित है। पुलिस एवं प्रशासन की टीम के संयुक्त प्रयासों से शहर में अनावश्यक घूमने-फिरने या भीड़ एकत्रित करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। जिले में बाहरी व्यक्तियों का आवागमन बन्द है।
मीडिया सेल की नोडल सुप्रिया बिसेन ने बताया कि लोक परिवहन सेवाएं बन्द कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर कार्यालय में 24 घण्टे कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका फोन नम्बर 07272-250666 है। किसी प्रकार की आपदा की स्थिति में टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। देवास पुलिस कंट्रोल रूम से चर्चा अनुसार महाराष्ट्र एवं मुम्बइ से दो व्यक्तियों ने जिले में प्रवेश किया है। दोनों व्यक्तियों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की जा रही है।
संक्रमण से निपटने हेतु तहसील स्तरों पर पर भी हॉस्पिटल/छात्रावासों में बनाए आईसोलेशन वार्ड
समीक्षा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागली ने अवगत कराया कि दो व्यक्ति अन्य राज्य से आये थे, जिनकी मेडिकल जांच करवाई गई। जांच में नेगेटिव पाये गये है, एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय उदयनगर तथा शासकीय महाविद्यालय हाटपिपल्या को क्वारेनटाईन कक्ष बनाया गया। सामान्यतः दूध, दवाई, सब्जी एवं आवश्यक सेवायें चालु है। इसी प्रकार जिले की अन्य तहसीलों में प्रशासन द्वारा इस संक्रामण जनित रोग से निपटने हेतु विभिन्न हास्पिटल/छात्रावासों में आईसोलेशन वार्ड एवं क्वारेन-टाईन कक्ष बनाये गये है। उन्होंने बताया कि जिले एवं तहसीलों में सामान्यतः दूध, दवाई, सब्जी, अग्नि शमन, छोटी राशन दुकानें खुली है। मेडिकल दुकानों पर सेनेटाईजर मास्क उपलब्ध है।
सर्दी, खांसी एवं इमरजेंसी सेवाएं चालू, सामान्य ओपीडी बंद
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डाबर, अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवानी तरेटिया एवं नरेन्द्र धुर्वे द्वारा शहर में भ्रमण कर वाहन प्रतिबंधित कर लोगों को घरों में रहने की समझाईश दी गई। जिले में एक भी मरीज पॉजीटिव नही पाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सक्सेना ने बताया कि जिला चिकित्सालय की सामान्य ओ.पी.डी. को बंदकर सर्दी, खांसी एवं इमरजेंसी सेवायें चालू कर दी गई है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply