सुशासन संस्थान बनाएगा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का सेफ सिस्टम अप्रोच

आईसीएमआर ने किया प्रोजेक्ट का अप्रूवल
देवास 24 मार्च 2020/ अटल बिहारी बाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए सेफ़ सिस्टम अप्रोच प्रोजेक्ट बना रहा है। इसको इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा अप्रूव किया जा चुका है। यह प्रोजेक्ट द जॉर्ज इंस्टिट्यूट (टीजीआई) नई दिल्ली के साथ समन्वय स्थापित कर बनाया जा रहा है। इसके लिए एमओयू हो चुका है।
प्रोजेक्ट का नाम ‘इंप्लीमेंटेशन एंड इवेलुएशन ऑफ सेफ सिस्टम अप्रोच टू रिड्यूस रोड इंज्यूरिस इन एडोलिसेंट्स इन मध्य प्रदेश’ है। संस्थान के महानिदेशक आर. परशुराम ने बताया है कि प्रोजेक्ट का उद्देश्य सभी संबंधित स्टेक होल्डर्स को सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए जागृत करना है। इसके लागू होने के बाद युवाओं से संबंधित सड़क दुर्घटनाओं में 20 प्रतिशत तक कमी आने की उम्मीद है।
परशुराम ने कहा है कि यह रिसर्च आने वाले समय में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों को लागू करने में मददगार साबित होंगे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश उन राज्यों में शामिल है, जहाँ सड़क दुर्घटनाओं के कारण अत्यधिक मृत्यु और विकलांगता के केस होते हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply