-आवश्यक सामग्री का कृत्रिम आभाव नही उत्पन्न होने दे
-होम डिलेवरी की सुविधा अधिक से अधिक उपलब्ध करावें
देवास 26 मार्च 2020/ कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने आज किराना व्यापारी संघ एवं सब्जी व्यापारी संघ की बैठक में व्यापारी संघ एवं सब्जी व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार से आवश्यक सामग्री का कृत्रिम आभाव नही उत्पन्न होने दिया जावे एवं भावों में वृद्धी नही की जाये साथ ही होम डिलेवरी की सुविधा अधिक से अधिक उपलब्ध करावें ताकि दुकानो पर भीड एकत्रित ना हो। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय कहा की इस समय किराना और सब्जी व्यापारी स्वेच्छा से आगे बढकर कम दामो पर सामग्री उपलब्ध कराकर समाज हित एवं नागरिक सुरक्षा में सहयोग प्रदान करें।
कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा जानकारी और अन्य किसी आवश्यकताओं हेतु जिला कंट्रोल रूम के नम्बर 07272-250666 पर फोन लगाये और अपनी जानकारी दे ताकि समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सकें।
जिला अस्पताल में कोराना सेन्टर स्थापित किया गया है। किसी भी संदिग्ध मरीज की सूचना देने हेतु 07272-252102 पर संपर्क करें। ताकि मेडिकल टीम संबंधित व्यक्ति तक पहुंच सकें।