कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के उपयोग के लिए जीवन चौहान ने नि:शुल्क उपलब्ध कराये दो वाहन

देवास 26 मार्च 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के उपयोग के लिए जीवन चौहान आवास नगर देवास ने स्वेच्छा से स्वास्थ्य विभाग को अपना वाहन क्रमाक एमपी41बीसी2579 तथा एमपी41सीए9319 उपयोग के लिए नि:शुल्क दिया है। इस दौरान कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शीतला पटले ‍ सहित, सीएमएचओं डॉ. आर.के. सक्सेना मौजूद थे। कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय ने जीवन चौहान की निशुल्क वाहन उपलब्ध कराने की पहल की सराहना की है और दूसरों के लिए प्रेरणादाई बताया है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply