देवास। अमलतास अस्पताल में भर्ती संक्रमित पाज़िटिव मरीजों में से 6 मरीज़ शीघ्र ही कोरोना को हराकर जा सकते हैं अपने घर। इन सभी के स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए इन्हें आइ.सी.यू. से आयसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पहली जांच रिपोर्ट पाज़िटिव आने के पूर्व ही कोविड़19 के गंभीर लक्षणों के चलते इन सभी को अमलतास के आयसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इनका इलाज किया जा रहा था। स्वास्थ में जटिलताओं एवं गिरावट के चलते इनको आइ. सी. यू. में शिफ्ट कर इनकी उचित देखभाल की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सक्सेना एवं सिविल सर्जन डॉ अतुल बिड़वइ तथा अमलतास के कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ अश्विन सोनगरा की टीम की मेहनत रंग लाई और गत 19 अप्रैल को हुई इन मरीजों की पहली रिपीट जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज़ इनकी दूसरी रिपीट जांच के लिए सेम्पल भेज दिए गए हैं। दूसरी रिपीट रिपोर्ट भी नेगेटिव आने पर इन सभी को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकेगी। अमलतास अस्पताल के चेयरमैन सुरेश भदौरिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ज़िले के कोरोना योद्धा कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे एवं सीईओ शीतल पाटले के मार्गदर्शन में देवास जिला शीघ्र ही कोरोना महामारी के प्रकोप को नियंत्रित करने में सफल होगा।