कर्मचारी संघ ने मुख्य चिकित्सक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
देवास। मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने कोरोना की भयानक स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों के हित में मास्क, पीपीटी किट और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की मांग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से अध्यक्ष जगदीश के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर की।
श्री तंवर ने ज्ञापन में बताया कि सिविल अस्पताल के इमरजेंसी गेट व मुख्य गेट ओपीडी पर सेनीटाइजर मशीन लगवाए, जिससे कर्मचारी व अन्य मरीज सैनिटाइजर होकर अस्पताल में प्रवेश करें व सभी कर्मचारी को उचित मास्क उपलब्ध कराएं। जिले में टीकाकरण का कार्य कर रहे कर्मचारियों को पीपीटी किट व सैनिटाइजर उपलब्ध कराएं, जिससे कर्मचारी वी प्रोटेक्ट रहे व अन्य लोगों को भी प्रोटेक्ट कर सके। इस अवसर पर मध्यप्रदेश तृतीय कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, स्वास्थ्य कर्मचारी सहायक जिलाध्यक्ष सुरेश शिंदे, लघु वेतन उपाध्यक्ष बनेसिंह राजपूत, प्रेम नारायण खाटवा, राजेंद्र पुजारी, गोपाल कुशवंशी, महेश नरवले आदि उपस्थित थे।