देवास 23 अप्रैल 2020/ देवास में रघुनाथ पुरा में कोरोना पाजीटिव पाई गई महिला की कोन्टेक्ट हिस्ट्री ट्रेसिंग का कार्य नायब तहसीलदार पूनम तोमर एवं उनकी टीम द्वारा किया गया प्राइमरी कोन्टेक्ट में परिवार के सभी लोगो को चिन्हित किया गया एवं सेकेन्डरी कोन्टेक्ट में आप-पास रहने वाले लगभग 200 लोगो को चिन्हित किया गया। क्षेत्र पहले से ही कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया जा चुका है।
बागली जनपद के अधिकारी/कर्मचारियों के सहयोग से क्रय किये 15 पल्स आक्सीमीटर से ग्राम पंचायतों मे स्क्रीनिंग कार्य शुरू
बागली जनपद के सहायक यंत्री, समस्त सेक्टर आफिसर, उपयंत्रियों एवं अन्य समस्त जनपद स्टाफ ने आपस मे सहयोग से एकत्रित राशि से क्रय किये 15 पल्स आक्सीमीटर से ग्राम पंचायतों मे स्क्रीनिंग कार्य शुरू हूआ, बागली जेल विभाग को भी नये आने वाले कैदियों स्क्रीनिंग हेतु पल्स आक्सीमीटर दिया गया ताकि जेल मे संक्रमण फैलने की रोकथाम की जा सके।