कोरोना संक्रमण से संबंधित जरूरत / शिकायत के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम संचालित

चिकित्सकीय सहायता हेतु 104 एवं 108 पर भी कर सकते है
देवास 23 अप्रैल 2020/ कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार की जरूरत / शिकायत के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका नम्बर 07272-250466 है। जिला अस्पताल में कोराना सेन्टर स्थापित किया गया है। किसी भी संदिग्ध मरीज की सूचना देने हेतु 07272-252102 पर संपर्क करें। ताकि मेडिकल टीम संबंधित व्यक्ति तक पहुंच सकें। किसी भी चिकित्सकीय सहायता हेतु 104 एवं 108 पर भी काॅल कर सकते है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply