कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने देवास के तीन कन्टेमेंट एरिया के रहवासी को वितरित किए भोजन के पैकेट

कलेक्टर ने आसपास के लोगों से भी चर्चा कर आवश्यक सुविधाओं की ली जानकारी
देवास 23 अप्रैल 2020/ कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने आज गुरुवार को देवास शहर के तीन कन्टेमेंट एरिया रेवाबाग, नई आबादी तथा जबरेश्वर मंदिर क्षेत्र के लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए। इस दौरान एडीएम व नगर निगम आयुक्त नरेंद्र सूर्यवंशी, सीएसपी अनिल सिंह सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने रेवाबाग क्षेत्र के 35 परिवारों को 120, नई आबादी क्षेत्र के 55 परिवारों को 300 तथा जबरेश्वर मंदिर क्षेत्र के 20 परिवारों को 100 भोजन के पैकेट वितरित किए। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने कन्टेमेंट क्षेत्र के आसपास के लोगों से भी चर्चा की। कलेक्टर डॉ. पाण्डये ने रहवासियों से पूछा कि आपके क्षेत्र में दूध तथा अन्य जरूरी सामग्री आती हैं कि नहीं। इस पर रहवासियों ने बताया कि यहां पर दूध तथा अन्य सामग्री समय पर आ रही हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply