पुलिस जवानों के लिए दिए 650 सेफ्टी गॉगल
देवास। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड देवास द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) गतिविधि के अंतर्गत 22 अप्रैल को देवास और इंदौर क्षेत्र के पुलिस जवानों(कोरोना वाररियर्स) के लिए 650 सेफ्टी गॉगल देवास एसपी कृष्णावेणी देसावतु को दिए गए।
देवास पुलिसविभाग की ओर से डीएसपी किरण कुमार शर्मा और किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड की ओर से एच.आर.विभाग के जनरल मैनेजर जयेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, वेलफेयर ऑफिसर-मनोज जोशी और एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर कमलेश शुक्ला उपस्थित थे।