देवास। वार्ड क्रमांक 44 राजीवनगर अनवटपुरा में लॉक डाउन के दौरान भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रानी सिंह ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। लॉक डाउन की वजह से केंद्र पर अन्नप्राशन कार्यक्रम नही हो पाया। 6 माह की उम्र में बच्चे को टीका लगाने जब वंश पिता लखन को लेकर उसकी माँ आंगनबाड़ी केंद्र पर आई तो टीकाकरण के साथ ही पूरक पोषण आहार की समझाइश देते हुए उपहार स्वरूप बर्तन भेंट किये। इस मौके पर एएनएम शायर कुम्भकार, आशा कार्यकर्ता ज्योति परमार आदि उपस्थित थे।
एएनएम के जज्बे को भी सलाम, लॉक डाउन में 2 किमी पैदल चलकर आई टीकाकरण करने
एएनएम शायर कुम्भकार बालगढ़ में रहती हैं और दिव्यांग हैं। वे अपने दो पहिया वाहन से टीकाकरण के दिन राजीवनगर अनवटपुरा आती रही हैं लेकिन उनका वाहन पंचर है और दुकानें बंद होने से सुधर नही पा रही है। बावजूद इसके एएनएम शायर कुम्भकार ने बालगढ़ से राजीवनगर जाने का शॉटकट अपनाया और अपने टीकाकरण केंद्र पर करीब 2 किमी पैदल चलकर पहुँची और टीकाकरण के लिए एएनएम का इंतज़ार कर रही महिलाओं ने टीकाकरण करवाया।