चार मरीजों ने दी कोरोना को मात स्वस्थ होकर अमलतास से हुए डिस्चार्ज

देवास जिले के 16 एक्टिव कोरोना पाज़िटिव मरीजों में से आज पहली बार 4 संक्रमित मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घरों को पहुंचे। कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे, जिला पंचायत सीईओ शीतल पाटले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सक्सेना और सिविल सर्जन डॉ अतुल बिड़वइ की उपस्थिति में जिला प्रशासन, स्वास्थ विभाग और अमलतास अस्पताल के अधिकारियों, कर्मचारियों ने पुष्पमाला देकर ताली बजाकर उनका स्वागत किया। सभी के स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए उनकी दो रिपीट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे ने सभी को सुरक्षा किट तथा सेनिटाइजर देते हुए उन्हें समझाइश देते हुए बताया कि किस प्रकार उन्हें अपनी, अपने परिवार और अपने आस पड़ोस के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने इस उत्कृष्ट सेवा कार्य का श्रेय कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ अश्विन सोनगरा एवम् उनकी टीम के साथ साथ विशेष रूप से अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ और सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सक्सेना ने बताया कि दो अन्य मरीजों की एक रिपीट रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और दूसरी रिपीट जांच की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने पर उन्हें भी अमलतास अस्पताल से छुट्टी कर घर भेज दिया जाएगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply