देवास 14 मई 2020/ कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय एवं नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन मे निगम के गठित दल द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लॉक डाउन (कर्फ्यू) का पालन कर रहे गरीब व झुग्गी बस्ती के जरूरतमंद रहवासियो को नगर निगम टीम द्वारा शहर की सामाजिक संस्थाओ, दानदाताओ से प्राप्त भोजन के पेकेटो का वितरण किया जा रहा है। इसी अन्तर्गत भोजन व सब्जी के पेकेट प्रदाय करने वाली संस्थाओ, दानादाताओ मे कृषि उपज मंडी द्वारा 5200, आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिती द्वारा 2200, व्ही. ई. आयरस कमर्शिलय प्रा. लि. द्वारा 1000, देवास सेवा समिती द्वारा 1000, संस्था कृपालु परिवार (सुमेरसिह दरबार) द्वारा 785, युवा भगतसिह क्लब (अशोक कहार) द्वारा 700 शिवशक्ति सेवा मंडल द्वारा 290, गुरूद्वारा सेवा समिती द्वारा 200, संस्था सिद्धि विनायक (रवि जैन) द्वारा 100, गायत्री शक्तिपीठ द्वारा 100, अभिभाषक संघ परिवार द्वारा 70 कुल 11645, भोजन के पेकेट तथा रमेश कुमार अग्रवाल (रामाश्रय परिवार) द्वारा 500 सब्जी पेकेट, सेन्ट्रल इन्डिया ऐकेडमी स्कुल (चरणजीतसिह अरोरा) द्वारा 2000 रोटी निगम को प्रदाय की गई।
जिनका वितरण अर्गस गार्डन मे प्रवासी श्रमिको को 5400 भोजन के पेकेटो का वितरण किये जाने के साथ ही वार्ड क्रमांक 1, 19, 22, 23, 16, 37, 30, 31, 32, 33, 28, 29, 10, 40, 41, 7, 8, 9, 11, 43, 34, 35, 18, 13, 26, 27, 39, 42, 44, 45, 12, 4, 15, 14, के जरूरतमंद, गरीब, स्लम बस्ती व झुग्गी बस्ती के निवासियो को निगम दल द्वारा समय सीमा मे किया गया। अन्य सामाजिक संस्थाओ मे संस्था मॉ भगवती ग्रुप द्वारा 500 रोटी मुक पशुओ को खिलाये जाने का कार्य निगम के सहयोग से किया गया।