जिले में अब तक कुल 21 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे
देवास 15 मई 2020/ कोविड-19 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का उपचार अमलतास अस्पताल में चल रहा है जिनमे से आज 03 मरीज को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुटटी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. आर.के.सक्सेना ने बताया कि आज 15 मई 2020 को 03 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुटटी दी गई।
डॉ आर.के.सक्सेना ने बताया कि अमलतास अस्पताल के कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ. अश्विन सोनगरा और उनकी टीम द्वारा प्रतिदिन इन सभी का परीक्षण किया जाता था और सभी का स्वास्थ्य सामान्य पाये जाने पर आज इन्हे डिस्चार्ज किया गया प्रत्येक डिस्चार्ज हो रहे मरीज को स्वास्थ विभाग एवं अमलतास अस्पताल की ओर से व्यक्तिगत सुरक्षा किट दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. आर.के.सक्सेना, सिविल सर्जन डॉ. अतुल बिड़वई एवं अमलतास के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत कर ताली बजा कर बिदाई दी गई। सभी मरीजों ने जाते समय जिला प्रशासन विशेष रूप से कलेक्टर डॉ श्रीकांत पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शीतला पटले सहित अमलतास अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारी विशेष रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी डाक्टर तथा र्निसंग स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। चिकित्सकों द्वारा मरीजों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और सभी परिचितो को कोविड जेसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी।
सिविल सर्जन डाॅ. अतुल बिडवई ने बताया कि इस सेवा कार्य का श्रेय स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ अमलतास अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डाॅ. अश्विन सोनगरा, डाॅ. जगत रावत, अधीक्षक बी.के.नामधारी, नर्सिंग सुपरिनटेड मनीष शर्मा सभी सीनियर डॅाक्टर्स, जुनियर डाॅक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का महत्वपूर्ण योगदान है। इस प्रकार आज दिनांक तक देवास जिले में कुल 21 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है, एवं मात्र 28 एक्टिव मरीज देवास जिले से मौजूद है।