देवास का उभरता नाम कॉमर्स साल्यूशन

देवास। कॉमर्स साल्यूशन अब देवास मैं एक ऐसा नाम बन चुका है, जिसे हम सभी भली भाँति जानते हैं। यह इंस्टिट्यूट 11th, 12th और कॉलेज के विभिन्न सब्जेक्टस का शिक्षण देता है।
शुभम जैन(डिरेक्टर) एक ऐसा उभरता नाम है जिन्होंने अपने मनोरंजक पढ़ाने के तरीक़े से काफ़ी बच्चों का मन कुछ ही समय मैं मोह लिया है। शुभम इंस्टीट्यूट से काफ़ी लगाव रखते हैं और उसे निरंतर उचाइयों पर पहुचाने के लिए बहुत मेंहनत से अपना काम कर रहे हैं। वही स्कूल की पढ़ाई से बच्चों को कुछ ज़्यादा सिखाने मैं विश्वास रखते हैं ताकि बच्चा इस कम्पेटिटिव दुनिया मैं बने रहें और तरक़्क़ी करें, जिसके लिए उन्होंने स्कूल के सब्जेक्ट्स के साथ में कुछ सर्टिफ़िकेशन कोर्सेज़ जैसे tally, Stock market, और Digital marketing भी शुरू किए हैं जो की आज की आधुनिक दुनिया में अपने आप में एक करियर आप्रचुटीनटिव है। इंस्टीट्यूट कम्पेटिटिव परीक्षाओं की तैयारी भी इस वर्ष से कराई जाएगी। शुभम का कहना है की शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है और साथ ही सभी का अधिकार भी है, इसलिए लॉक डाउन की इस घड़ी मैं उन्होंने अपना YouTube चैनल शुरू किया है, जिसके माध्यम से वे ज़्यादा से ज़्यादा बच्चो से जुड़कर काम करना चाहते है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply