जिला अस्पताल देवास में मनकक्ष के चिकित्सक/ विशेषज्ञ द्वारा दिया जा रहा है परामर्श

मानसिक समस्या निराकरण हेतु निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर-18002330175
देवास 16 मई 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सक्सेना ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसिक समस्या हेतु विशेष सीएम हेल्पलाइन 24 घंटे की सेवा प्रारंभ की गई, सीएम हेल्पलाइन नंबर 18002330175 पर कॉल करके आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अपनी समस्याओं को बताकर मानसिक परार्मश ले सकते है ।
सिविल सर्जन सह कोविड-19 अस्पताल नोडल अधिकारी डॉक्टर अतुल बड़वाई ने बताया कि जिले में पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों को मानसिक अध्ययन एवं मानसिक परामर्श दिया जा रहा है। जिला चिकित्सालय के मनकक्ष चिकित्सक, विशेषज्ञ द्वारा अब तक देवास जिला चिकित्सालय में 800 से अधिक मरीजों की काउंसलिंग की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच एक अज्ञात भय तनाव ,अवसाद अपनों से दूर होने की वजह से बढ़ रहा है। लॉक डाउन में परिवार से कुछ लोग दूर है जो अकेलापन महसूस कर रहे है। इस महामारी के समय शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है जिसके लिए हम प्रयास कर सकते हैं जैसे कि सोशल मीडिया से फेक न्यूज़ से दूरी बनाएं। मन की शक्ति के लिए शारीरिक व्यायाम करें, डिजिटल फोन के द्वारा अपनों से संपर्क में रहते हुए आपस में बात कर सकते हैं, वीडियो कॉल के द्वारा उन्हें देख सकते हैं बात कर सकते हैं। लोक डाउन को बंधन ना समझा जाए अपनों के साथ रहने का यह जो अवसर है इसमें हम मानसिक रूप से स्वस्थ रहें, चिंता मुक्त रहें, भरपुर खानपान के साथ पर्याप्त नींद लेना आवश्यक है। जिससे कि हम इस वैश्विक महामारी के साथ शारीरिक रूप से भी और मानसिक रूप से भी लड़ सके।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply