चिलचिलाती धूप में नंगे पैरों को मिली चप्पल – प्रवासी मजदूरों को सैनिटाइज कर बांटें मास्क

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट – ईव एजुकेशन एन्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने आज अपने एक्ट – ईव टीम के साथियों के साथ आर्गस गॉर्डन में उन बच्चों और बड़ों के नंगे पैरों को चप्पल पहनाने का छोटा सा प्रयास किया जो चिलचिलाती धूप में न जाने कब से नंगे पैरों से अपना सफर कर रहे है। बच्चों से लेकर महिलाओं और बूढ़ों को इस चिलचिलाती धूप में नंगे पैर देख कर किसी का भी हॄदय द्रवित हो सकता है।
सेंधवा बार्डर से होकर महाराष्ट्र से आये सैकड़ों प्रवासी मजदूर परिवार अपने अपने घर पहुंचने के लिए संघर्षरत है जो देवास से गुना या सागर के रास्ते घरों को पहुंचेंगे।
एक्ट – ईव फाउंडेशन के साथी किशोर असनानी, किशोर कनासे, प्रवीण शर्मा, किशोर जोशी और योगी पोहानी, मुकेश तिवारी, राजेन्द्र ठाकुर की सक्रिय भागीदारी से इन प्रवासी मजदूर परिवारों के दो सौ से अधिक नंगे पैरों को चप्पल के साथ उन्हें सैनिटाईज़ करके पांच सौ मास्क भी वितरित किये गए।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को भी संस्था द्वारा एक हज़ार मास्क पांच सौ फ्रूटी और पांच सौ बिस्किट पैकेट्स का वितरण किया गया था।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply