समाज-सेवी संगठनों को 2-2 क्विंटल आटा देकर किया सहयोग

देवास। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते लाखों ग़रीब लोगों को भोजन की परेशानी को दूर करने के लिए देवास के समाजसेवी संगठन द्वारा ग़रीबो की मदद के लिए निरन्तर भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही थी। भोजन व पानी की सेवा में समाज सेवी संगठन अपने व दूसरों के सहयोग से निरन्तर भोजन की व्यवस्था कर रहे थें।
इसी कड़ी में सामाजिक संगठनों के सहयोग के लिए श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल के प्रदीप चौधरी द्वारा देवास में सहयोग दे रही सामाजिक संघठनों को प्रदीप चौधरी ने 2-2 क्विंटल आटे की व्यवस्था की। दूसरों की मदद के लिए खुद को रखते हैं हमेशा अलर्ट देवास, शहर में चल रही संस्था सिद्धिविनायक प्रदीप चौधरी व उनकी टीम सदैव लगी रहती है लोगों की मदद पहली बार किसी संस्था ने दूसरी संस्थाओं को संस्था के प्रदीप चौधरी के द्वारा समस्त संस्थाओं से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की मदद लाक डाउन बढ़ने के कारण लगे तो संस्था सिद्धिविनायक से संपर्क करें कई संस्थाओं ने संस्था सिद्धिविनायक का आभार माना देवास की कई संस्थाओं का मनोबल टूट रहा था प्रदीप चौधरी की इस पहल से उनमें नई उर्जा की उत्पत्ति हुई।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply