-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, देवास द्वारा दी जा रही है कोविड – 19 पर जानकारी।
-दिनांक-19/05/2020 प्रातः कोविड-19 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल की बी.एम.एच.आर.सी. लैब भोपाल से प्राप्त रिजल्ट/जानकारी।
आज टोटल कोविड -19 प्राप्त सैंपल (रिजल्ट) रिपोर्ट -01
आज कोविड -19 प्राप्त रिपोर्ट में नेगेटिव रिपोर्ट-00
आज कोविड -19 प्राप्त रिपोर्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट-00
आज कोविड-19 प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-01
आज तक देवास जिले में कुल-63 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें 27 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है, 08 मरीजों की मृत्यु हुई। एवम मात्र 28 एक्टिव मरीज देवास जिले से मौजूद है।
अब जानते है क्यो कोविड -19 की लिस्ट वायरल नहीं हो रही है
देवास में जब से कोरोना मरीज पॉजिटिव आ रहे है तब से कोरोना मरीज ओर उससे जुड़े लोगों की रिपोर्ट पूरे शहर भर के लोगो के मोबाइल पर वायरल हो रही थी। जो कि कोविड -19 की गाइडलाइन के विरुद्ध है। वेसे तो उसके ओर भी कई कारण है पर सबसे बड़ा कारण यह है कि जब वह वायरल लिस्ट उसी मरीज या सम्बंधित व्यक्ति तक जाती है तो उस पर क्या गुर्जरती है वो वही जानता है। लोग उसे ओर उसके परिवार को द्वैष भावना से देखते है जिससे उसका मनोबल गिरता है जो कि गलत है।
कोरोना आज किसे भी हो सकता है हमें यह समझना है और हमें उन लोगो को मनोबल बढ़ना है उनका हौसला बढ़ना है। ताकि वह जल्द स्वस्थ होकर अपने घर पहुचे। ओर ऐसे ही हम कोरोना को हरा पाएंगे।
क्या करे इस लॉकडाउन मे और लॉकडाउन के बाद जानिये डॉ. अविरल जैन बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर से