देवास। कोरोना की इस महामारी से आज पूरा देश लड़ रहा है, वही इससे हमारा देवास भी अछूता नही है। देवास में 22 मार्च से लॉक डाउन लगा हुआ है अनेक सामाजिक संस्थाएं काम कर रही है। इसी कड़ी में देवास का मंगला परिवार भी अपनी सेवाएं दे रहा है।
एक ओर देवास ट्रांज़िट सेंटर के लिये प्रशासन को अपना अर्गस गार्डन उपयोग में दिया वही दूसरी ओर मंगला परिवार की बेटियां श्रिया ओर अनन्या मंगला ने इस कार्य मे अपनी रूचि दिखाई और देवास ट्रांज़िट सेंटर से पहुँचा रहे मजदुरो के लिये जरूरमंद चीजे उपलब्ध भी कराई।