जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हेल्प डेस्क पर लगातार श्रमिकों को दी जा रही सहायता

देवास, 22 मई 2020/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश डीके पालीवाल के मार्गदर्शन में देवास-इंदौर रोड स्थित अरगस गार्डन पर स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हेल्पडेस्क द्वारा कोरोना महामारी की स्थिति में घर को लौट रहे श्रमिकों तथा रहे लोगों की लगातार सहायता की जा रही है। हेल्पडेस्क पर प्रवासी श्रमिकों के लिए सैनिटाइजर, पेयजल एवं मास्क की व्यवस्था की गई है। पैरालीगल वालंटियर्स द्वारा उक्त सुविधाएं आवश्यकता अनुसार आगंतुकों को उपलब्ध कराई जा रही है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास शमरोज़ खान ने वहां उपस्थित लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने, कोरोना वायरस से बचाव के उपायों एवं उन्हें प्रदत्त सहायताओं एवं विधिक सेवा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर जिला रजिस्ट्रार हेमराज सनोडिया, डीएलओ सुश्री शक्ति रावत, पैरालीगल वालंटियर संदीप राय, अंकित बढ़िया उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply