देवास/ देवास ट्रांजिट सेंटर पर देवास जिला परिवहन द्वारा उज्जैन, बड़नगर, इंदौर, शाजापुर की बसे एजेंटो द्वारा अधिग्रहित की गई थी। यह बात कल मीडिया के माध्यम से सामने आई थी। उसके बाद देवास कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने जिला परिवहन अधिकारी और एसडीएम को निर्देश दिए और तुरंत बैठक बुलाई गई।
बैठक में देवास बस मालिकों पर दवाब बनाया गया की बस मालिक बस अधिग्रहित करने के लिए एजंटों को सहमति प्रदान करे। वही बस संचालको की डीजल और पैसो को लेकर भी समस्याए थी जिनको लेकर उन्होंने चर्चा भी की है। उस संदर्भ में यह स्पष्ट हुआ है की यदि भविष्य में जरूरत पड़ती है तो बस मालिकों को खुद डीजल की व्यवस्था करना होगी।
वही देवास जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया है अधिकतर बसे देवास की ही अधिग्रहित है। वही जो बसे रह गई है तो हमारी प्राथमिकता यह है की हम उन बसों को भी अधिग्रहित कर लेंगे। वही एजेंटो के सवाल पर उनका कहना था की हमारे पास कोई एजेंट नहीं है।
र्वैसे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एजेंटो को कुछ भुगतान भी हो चूका है।