देवास। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते पूरा देश लॉकडाउन का पालन कर रहा है जिसके कारण हमारी दैनिक दिनचर्या में कई बदलाव हुए है इस दौरान हमे लॉकडाउन का पालन भी करना है और अपने स्वास्थ का ध्यान भी रखना है इस हेतु इंदौर की एक प्रतिष्ठित संस्था चमेलिदेवी परिवार एव देवास की संस्था शिखर लोक कल्याण एवं सामाजिक समिति के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क योग शिविर का आयोजन दिनांक 24 मई को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग संस्था से प्रशिक्षित सुश्री भारती थापा जी द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आयोजन के समन्यवक कपिल व्यास एवम जमील खान द्वारा सभी को शिविर में भाग लेने हेतु निवेदन किया ओर बताया कि इस शिविर में हिस्सा लेने पर एक ई प्रमाण पत्र भी प्रतिभागी को प्राप्त होगा इस हेतु Registation link* :- https://bit.ly/2A3uDAw इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
एवम सभी प्रतिभागी को गूगल प्ले स्टोर से zoom application डाउनलोड करना।
योगा लाइव का आई डी पासवर्ड निम्न है
?Zoom id:- 8223473515
?Password:- yoga