देवास ट्रांजिट सेंटर से 1 लाख 34 हजार 963 श्रमिकों को पहुँचाया गन्तव्य तक
देवास 24 मई 2020/ कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न संकट की इस घड़ी में श्रमिक एवं मजदूर वर्ग को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर अन्य राज्यों एवं जिलों में रूके/फंसे मजदूरों को उनके गंतव्य को पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है ताकि प्रवासी मजदूरों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हों। कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देशन में जिला प्रशासन देवास द्वारा अर्गस गार्डन से बसों की आवश्यक व्यवस्था की जा कर उनके गंतव्य तक पहुँचाया जा रहा है। यहाँ पर श्रमिकों के लिए भोजन, पानी तथा अन्य सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा की गई है। श्रमिकों को भेजने से पूर्व स्वास्थ्य टीम द्वारा उनका मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार देवास ट्रांजिट सेंटर से 12 मई से 24 मई शाम 6 बजे तक 1 लाख 34 हजार 963 श्रमिकों को 3259 बसों में उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। दिनांक 12 मई को 144 बसों में 8750, 13 मई को 175 बसों में 7050, 14 मई को 185 बसों में 9250, 15 मई को 286 बसों से 10635, 16 मई को 200 बसों से 8852, 17 मई को 241 बसों में 9078, 18 मई सुबह 06 बजे से 19 मई शाम 06 बजे तक 550 बसों से 23509, 19 मई शाम 06 बजे से 20 मई शाम 06 बजे तक 316 बसों से 14479, 20 मई शाम 06 बजे से 21मई शाम 06 बजे तक 468 बसों से 21490, 21 मई शाम 06 बजे से 22 मई शाम 06 बजे तक 250 बसों से 11708, 22 मई शाम 06 बजे से 23 मई शाम 06 बजे तक 243 बसों से 10269 और 23 मई शाम 06 बजे से 24 मई शाम 06 बजे तक 201 बसों से 8962 श्रमिकों को भेजा गया है।