अन्य किसी जिले से परीक्षा देने के लिए आवेदन 28 मई तक आमंत्रित
——————————————–
देवास 25 मई 2020/ डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी देवास ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र.भोपाल के निर्दशानुसार हायर सकेण्डरी की शेष बची हुई परीक्षाओं का आयोजन 09 जून से 15 जून तक किया जाना है। इस संबंध में ऐसे परीक्षार्थी जो शेष परीक्षाएँ अन्य किसी जिले से देना चाहते है, वे दिनांक 25 मई सांय 4.00 बजे से 28 मई तक ऑनलाईन आवेदन एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क / पोर्टल / मण्डल के मोबाईल एप के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है । ऑन लाईन आवेदन की सुविधा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय , जिले की समन्वयक संस्था के माध्यम से भी उपलब्ध रहेगी। परीक्षार्थी को जिला परिर्वतन करने की स्थिति मे नवीन चयनित जिले के जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जायेगा। जिले के भीतर केन्द्र परिवर्तन मान्य नहीं होगा ।