देवास के लिये दूसरा दिन राहत भरा, आज भी 94 सैम्पल में से कोई भी पॉजिटिव नहीं

देवास टाइम्स। देवास के लिये आज का दूसरा दिन भी राहत भरा रहा। आज भी देवास में कोई पॉजिटिव मरीज नहीं आया। कल भी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
——————————————-
नोवल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संदिग्ध मरीजों की बीएमएचआरसी लैब
भोपाल से 23/06/2020 को प्राप्त सैम्पल जाँच रिपोर्ट जानकारी:-
………..…………………………………..…………………………..

  • आज कुल प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या -94
  • आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या-90
  • आज सैम्पल रिपोर्ट में देवास जिले के न्यू पॉजिटिव संख्या-00
  • आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-04
  • कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त (रिपोर्ट आना शेष) संख्या-355

…………………………………………………….

आज दिनांक-23/06/2020 प्रातः 06.00 बजे तक  देवास जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) अप्डेट्स /रिपोर्ट निम्नानुसार :-

◆ आज तक जिले में मिले कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव) प्रकरण संख्या -206
◆ आजतक कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव)मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या-138
◆ आज तक कुल कोरोना संक्रमित पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु संख्या-10
◆ आज तक जिले के कोरोना संक्रमित (ऎक्टिव)मरीज संख्या-58

          

Post Author: Vijendra Upadhyay