कलेक्टर -एसडीएम ने दिखाई रूचि टेकरी के विकास में
देवास टाइम्स/ देवास माता टेकरी के विकास कार्य को कई दिनों से कोई प्रशासनिक अधिकारी देखने वाला नहीं था। लेकिन अब प्रशासन ने इसकी सुध ले ली है। नवागत कलेक्टर चन्दमौली शुक्ला और नवागत एसडीएम प्रदीप सोनी निरंतर टेकरी पर पहुंच कर वहा चल रहे कार्यो की निगरानी कर रहे है। वही दूसरी और माता टेकरी का शासकीय अधिकृत फेसबुक पेज https://www.facebook.com/mata.tekri.dewas/ बनाया गया है जिससे लोग जुड़ कर माता टेकरी के रोज दर्शन कर सकेंगे।
देवास एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया की अभी माता टेकरी की वेबसाइड पर भी कार्य चल रहा है जो की कई दिनों से बंद पड़ी है। उसे फिर से सुचारु रूप से चला कर ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था भी की जाएगी।