कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला द्वारा 12 नवम्बंर (धनतेरस) को देवास अनुभाग में स्था्नीय अवकाश घोषित

16 नवम्‍बर (भाईदूज) को देवास, सोनकच्‍छ, कन्‍नौद तथा खातेगांव अनुभाग क्षेत्र में स्‍थानीय अवकाश

देवास 04 नवम्बर 2020/कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने 12 नवम्‍बर 2020 (धनतेरस) को देवास अनुभाग क्षेत्र में स्‍थानीय अवकाश घोषित किया है। पूर्व में जारी आदेशानुसार 26 अक्‍टूबर 2020 (दशहरा) के लिए स्‍थानीय अवकाश घाषित किया गया था। मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा 26 अक्‍टूबर 2020 विजयादशमी पर्व का सार्वजनिक अवकाश किए जाने से अब देवास अनुभाग क्षेत्र में 12 नवम्‍बर (धनतेरस) को स्‍थानीय अवकाश घोषित किया है। कलेक्‍टर शुक्‍ला ने 16 नवम्‍बर 2020 (भाईदूज) को देवास, सोनकच्‍छ, कन्‍नौद तथा खातेगांव अनुभाग क्षेत्र में स्‍थानीय अवकाश घोषित किया है। घोषित स्‍थानीय अवकाश कोषागारों/उप कोषागारों एवं बैंको पर लागू नहीं होगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay