त्योहार का उत्साह और बदहाल यातायात

मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम

त्योहार का उत्साह और बदहाल यातायात ।
–————————————-

शहर में किसी भी त्योहार का सबसे ज्यादा असर एमजी रोड पर पड़ता है ओर इन दिनों यातायात अपने सबसे बुरे दिनों में होता है और ऐसा ही इन दिनों राखी के त्योहार पर एक बार फिर देखने मे आ रहा है ।
यों तो आम दिनों में भी एमजी रोड,शुक्रवारिया,सुभाष चौक और जवाहर चौक पर यातायात का दबाव अधिक होता है और यदि एमजी रोड पर एक चौपहिया वाहन घुस जाए तो दोपहिया वाहनों को रेंगते हुए चलने को मजबूर होना पड़ता है मगर त्योहार के मौके पर एमजी रोड़ पर यकायक उग आई दुकानों के अतिक्रमण के साथ उमड़ती भीड़ का दबाव भी यातायात को बदहाल बनाता है ।
शहर के यातायात और खासकर एमजी रोड़ के बदहाल यातायात पर जिम्मेदारों के बयान आते है,कार्ययोजनाएं बनती है और हल निकालने की जिम्मेदारी इसके उसके पाले में डालकर बात आई गई हो जाती है ।
वैसे तो यातायात पुलिस त्योहार पर बेरिकेट्स लगाने,एकांगी मार्ग करने या चौपहिया वाहनों को प्रतिबंधित कर के तात्कालिक हल निकलने के प्रयास करती है मगर जरूरत समस्या के स्थाई हल की है ।
राखी, होली,गणपति जैसे त्योहारों पर तो तहसील चौराहे के आसपास लगने वाली दुकानों से रहवासी बेतरह परेशान हो उठते है । रोड पर अतिक्रमण के चलते खुद की गाड़ियों की पार्किंग उनके लिए समस्या बन जाती है ।
अब शहर हित में ये जरूरी हो चला है कि है कि बढ़ते दबाव के चलते शहर की यातायात समस्या का स्थाई हल ढूंढकर उसे अमल में लाया जाए ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply