अमलतास में अब पुनः सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों का उपचार पूर्व की तरह प्रारम्भ

देवास। अमलतास में अब पहले की ही तरह सभी सामान्य बीमारियों के साथ-साथ अतिगंभीर बीमारियों का उपचार एवं जटिल आपरेशन हो सकेंगे। अमलतास हॉस्पिटल के पीआरओ संतोष वर्मा ने बताया की मध्य-प्रदेश शासन की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी मरीज को प्राप्त होगा जिससे वे अपना उपचार अच्छे से करवा सकते हैं। प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं अमलतास हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं। जैसे कि आयुष्मान कार्ड धारकों का उपचार एवम् ऑपरेशन, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा रैफर किये गए मरीजो का उपचार एवं ऑपरेशन, टीबी की नि:शुल्क जांच एवम् उपचार नि:शुल्क। इसके साथ ही प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिये अनेक चयनित बीमारियो के इलाज़ हेतु जिले का एकमात्र मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालय।

Post Author: Vijendra Upadhyay