मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम
तलत महमूद और किशोर कुमार के संगतकार आज देवास में
————————————-
देवास में एक सौ दो वर्ष पुरानी संस्था शिव छत्रपति गणेश मंडल के दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज पहले दिन पुणे के एकार्डियन वादक अनिल गोड़े अपने वाद्यों के साथ पुराने सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देंगे ।
अनिल गोड़े ने 1967 में दुर्लभ इटालियन वाद्य एकोर्डियन सीखकर ख्यात गायक किशोर कुमार के साथ 70-80 से ज्यादा लाईव शो ,तलत महमूद के साथ 35-40 शो तथा मन्ना डे और अन्य नामचीन कलाकारों के साथ शो किये है ।
अनिल गोड़े कहते है कि आज भी पुरान गाने सदाबहार है और उनका जादू बरकरार है जो आने वाले कई दशकों तक ऐसे ही अपनी मधुरता के साथ बने रहेंगे क्योकि उस समय के गीतों में गीतकार,संगीतकार,गायक,संगतकार सभी दिल से काम करते थे तभी उस समय का गीत संगीत अमर है ।
एकार्डियन का पुरानी फिल्मों में बहुत चलन था ,शंकर जयकिशन,सलिल चौधरी की अधिकांश फिल्मों में उसका उपयोग हुआ है जो अब सिंथेसाइज़र के आने से कम हो चला है ।
अनिल गोड़े ने श्रोता बिरादरी इंदौर में भी कार्यक्रम दिया है जहां उन्हें श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली है और देवास के कार्यक्रम को लेकर भी वे खासे उत्साहित है
संस्था संरक्षक शारद पाचुनकर ने संगीत प्रेमियों से कार्यक्रम का आंनद लेने का अनुरोध किया है