देवास/ लघु उद्योग भारती के ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ द्वारा इस वर्ष भी देवास और देवास जिले के मूर्तिकारों द्वारा मिट्टी के गणेश निर्मित करवाए गए। जो की वोकल फॉर लोकल को सार्थक भी करता है। मिट्टी के गणेश के लिए कुल चार विक्रय केंद्र बनाये गए। जिसमे से दो विक्रय केंद्रों का शुभारंभ आज किया गया। जो की संतुष्टि किराना केलादेवी मुख्य मार्ग और जवाहर नगर साई मंदिर के पास
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष महेश गुप्ता, मालवा प्रांत सचिव अतीत अग्रवाल, संजय पटवर्धन और धनंजय चिंचालकर, पंकज काले के साथ देवास के विभिन्न समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिनमें मुख्य रूप से
कन्हैया लाल रिजवानी, अरविंद महाजन, नरेंद्र जैन, संजय शुक्ला, देवकीनंदन समाधिया, अमित तिवारी, संकेत सुपेकर, नयन कानूनगो, रोहित उपाध्याय और हेमंत वर्मा उपस्थित थे।
जवाहर नगर केंद्र का शुभारंभ मातृशक्ति के मुख्य आतिथ्य में हुआ
जहां लघु उद्योग भारती महिला इकाई इंदौर से मीना काले, श्वेता खनूजा, भारती पारखे और प्रीति जैन, इनरव्हील क्लब से अध्यक्ष मीना वर्मा और सचिव नीलिमा सक्सेना, भारत विकास परिषद से रचना तलाटी, किंशू गुप्ता, स्वाति मुंदडा, राजश्री, व्रशाली आप्टे जी उपस्थित रहे।
अतिथियो का परिचय समीर मूंदड़ा ने करवाया। वहीं लघु उद्योग के कार्य और दायित्व पर देवास इकाई अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र जायसवाल ने किया तथा आभार विजेंद्र उपाध्याय ने माना।