विभिन्न कालोनियों के रहवासियों ने समस्याओं को लेकर निगम आयुक्त को दिया ज्ञापन

देवास। शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर (मल्टी), चाण्क्यपुरी, राजाराम नगर के रहवासियों ने कालोनियों में व्याप्त समस्याओं को लेकर पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर के नेतृत्व में निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान को ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन शहर कांगे्रस ब्लाक अध्यक्ष इम्तियाज शेख भल्लू ने किया। कांगे्रस नेता अखिलेश मल्होत्रा ने बताया कि शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर (मल्टी) के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कि मल्टी जगह जगह से टूट फूट रही है जिससे कि बड़े हादसे की संभावना है। साथ चाणक्यपुरी एवं राजाराम नगर में जगह जगह पर गंदगी फैली हुई है जिसके कारण मच्छर एवं सूअरों की भरमार है, बदबू के कारण जीना मुश्किल हो रहा है साथ ही इससे बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। कोरोना महामारी एवं ढेंगू के बढ़ते प्रकोप से लोगों में दहशत का माहौल है। राजाराम नगर में नाली में गाद जमा होने से बदबू फैल रही है तथा यहां पर कई लोग भी इसमें गिर कर दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। मल्होत्रा ने बताया कि शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर के रहवासियों को नगर निगम द्वारा आज दिनांक तक कोई भी पट्टा या रजिस्ट्री नहीं की गई है। मल्टी के रहवासियों को आज तक कोई भी सब्सीडी नहीं मिली है। जबकि कई रहवासियों द्वारा पूरा पैसा भी जमा कर दिया गया है। नए अलाटमेंट में ऐसे लोगों को मकान दिए गए है जिनके पास पहले से ही दो-तीन मकान है।

रहवासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द हमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, साफ सफाई करवाई जाए तथा मल्टी निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच हो एवं जिन अयोग्य लोगों को मल्टी में मकान दिए गए है उसकी जांच कर उन्हें वापस लिया जाए अन्यथा मल्टी के रहवासी ऐसे मकानों पर तालाबंदी करेगे । इस अवसर पर दिनेश बैरागी, पोपसिंह परिहार,  विक्रम धाकड़, घश्याम पटेल, लुकमान अली, पंकज वर्मा, संजय रेकवाल, राजू दरबार, रूपेश कल्याणे, राकेश मिश्रा, विश्राम मीणा, शुभम सोनी, राज शाह, राहुल प्रजापति, अब्बू भाई, रीना सेन, टीना मीणा, नर्मदा बाई, कविता, सुशीला बाई, ज्योति,  सहित बड़ी संख्या में मल्टी के रहवासी उपस्थित थे। आभार डॉ. रितेश शर्मा ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay