हाथ ठेला व्यापारी फुटपाथ व्यापारी व आम जन को भेंट किये मिट्टी के गणेश

देवास टाइम्स। विगत 3 माह से अथक मेहनत से इटावा में आदित्य दुबे उनके परिवार व साथियों की सहायता से मिट्टी के इको फ्रेंडली श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है निर्माण के पश्चात प्रतिमा का वितरण किया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज आदित्य दुबे द्वारा सयाजी द्वारा से फुटपाथ पर पूजन सामग्री बेचने वाली माता बहनों, चौपाटी पर पानी पतासे एवं अन्य सामग्री के ठेला चालकों , हार फूल की दुकान वाले, खिलोने वाले, फल फ्रूट बेचने वाले , सब्जी बेचने वाले, एवं राह चलते आमजन व अन्य नागरिकों को मिट्टी के गणेश की प्रतिमा भेंट की गई। एवं सभी से निवेदन किया गया कि आगे से वे सभी मिट्टी के गणेश प्रतिमा की स्थापना करेंगे व अपने दैनिक जीवन के अन्य कार्यों में भी इको फ्रेंडली वातावरण का निर्माण करेंगे। वितरण कार्यक्रम में पंडित दिनेश मिश्रा, पंडित बंटी शर्मा, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, आशुतोष श्रीवास्तव , नयन कानूनगो , छोटू पांडे , कमलेश राठौर की गरिमामय उपस्थिति रही उपस्थित रही।

Post Author: Vijendra Upadhyay