शुभ मुहूर्त में घर घर विराजे विघ्नहर्ता गणेश

देवास। कोरोना महामारी की वजह से पिछले वर्ष भी गणेश उत्सव का फीका रहा था, लेकिन इस बार बाजार में रोनक और भीड़ देखने को मिल रही है। लोग भगवान गणेश को घर ले जाने के लिए आतुर नजर आए। शहर में गणेश प्रतिमाओं की खरीदी के लिए भक्तों की भीड़ आ रही। घर-घर में गणेश प्रतिमा स्थापित करने के लिए शहरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही बाजार में गणेश प्रतिमाओं को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

सार्वजनिक समिति के सदस्य भी वाहनों में भगवान गणेश को ले गए और शुभ मुहूर्त में विधि विधान से पूजन-अर्चन कर स्थापित किया। सुबह से बाजार में गणेश प्रतिमा और पूजन सामग्री खरीदने वालों की भीड़ रही, जो शाम तक इसी तरह रही। एमजी रोड पर भारी भीड़ के चलते पैदल चलने वाले और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुभाष चौक और एमजी रोड पर अधिक भीड़ के कारण दिनभर जाम की स्थिति निर्मित होती रही। गणेश प्रतिमाओं के साथ ही भगवान गणेश के पसंदीदा मोतीचूर के लड्डूओं की जमकर बिक्री हुई। इसके साथ ही पूजन सामग्रियों की भी खरीददारी की गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay