मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
नगर निगम द्वारा मूर्ति विसर्जन हेतु की विशेष व्यवस्था ।
———————————
देवास/ श्री गणेश जी की छोटी मूर्ति के संग्रहण एवं विसर्जन हेतु पॉच स्थलो पर अस्थाई कुन्ड की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई है। महापौर सुभाष शर्मा, निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा कुन्डो की व्यवस्था के निर्देश दिये गये।
निगम कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि छोटी मूर्तियो के संग्रहण एवं विसर्जन हेतु शहर के पॉच स्थलो पर विसर्जन कुन्डो की व्यवस्था की गई। जिसमे मीठा तालाब के दोनों तरफ नाहर दरवाजा, सर्किट हाउस तरफ एवं बालगढ चौराहा , ए.बी रोड, धरना स्थल, सुभाष चौक, उज्जैन रोड बस स्टेण्ड एवं कालुखेडी पर व्यवस्था रहेगी। इन कुन्डो मे पानी की व्यवस्था की जावेगी। निगम द्वारा इन कुन्डो पर अधिकारी, कर्मचारीयो की व्यवस्था की गई है। जो मूर्तियो को व्यवस्थित तरीके से कुन्डो मे विसर्जित करेगें। एक कुण्ड 4 बाय 10 साईज का होकर इसमें 100 से छोटी मूर्तियां विसर्जित हो सकेगी।
इन्ही स्थलो पर मूर्तियो का संग्रहण एवं विसर्जन भी किया जावेगा। पानी के छिटे देकर उन्हैं कालुखेडी तालाब मे विसर्जित किया जावेगा। निगम द्वारा कालुखेडी पर पॉडालो मे विराजित बडी प्रतिमाओ के विसर्जन हेतु केन, बेरिकेटिंग, विद्युत की व्यवस्था की गई है। केन के माध्यम से बडी प्रतिमाये तालाब मे विसर्जित की जावेगी। इस हेतु यहॉ पर आयुक्त द्वारा तकनिकी टीम की तैनाती की गई है। महापौर द्वारा शहरवासियो से अपील की है कि छोटी मूर्तियो का विसर्जन इन पर्यावरण हितैषी कुन्डो मे करें।
नगर निगम द्वारा जिला दण्डाधिकारी देवास के पत्रानुसार कुन्डो मे विसर्जन के दिशा निर्देशों के अनुसार ये व्यवस्था की गई है ।
साथ ही जिलाधीश ने भी ये निर्देश दिए है कि तैनात अधिकारीगण मीठा तालाब एवं क्षिप्रा नदी में मूर्तियों का विसर्जन नहीं होने दें। मूर्तियों को मीठा तालाब के पास निर्धारित कुंड में ही विसर्जन कराएं।
तालाब,कूंड,बावड़ियों पर मूर्ति व अन्य सामग्री विसर्जन करने पर होगी कानूनी कार्यवाही……