देवास। समाज सेवा के लिए समर्पित रोटरी क्लब देवास द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रोगियों का परीक्षण अध्यक्ष डॉ.जे.एस.कुशवाह,सहायक मंडलाध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा,कोषाध्यक्ष डॉ.नवीन कानूनगो एवं शंकर नेत्रालय के श्री गोकुल राठौड़ व टीम के द्वारा किया गया। कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए चयनित 16 मरीजो को ऑपरेशन के लिए कोरोना जांच के बाद शंकरा नेत्र चिकित्सालय विजय नगर इंदौर मे वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञों द्वारा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के अन्तर्गत दिए गए दिशा निर्देशो के अनुसार मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जायेंगे।
कार्यक्रम के चैयरमेन रोटे.हजी अजीज कुरेशी सचिव रोटे.आशीष गुप्ता, ने बताया सभी मरीजों को भोजन ,उपचार आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था रोटरी क्लब देवास द्वारा की जायेगी। रोटरी क्लब द्वारा आगामी माह अक्टूबर में पुनः मरीजों का चयन कर मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन कराये जाएंगे। यह सेवा कार्य सतत प्रतिमाह किया जाएगा। इसके लिए रोगी अधिक जानकारी एवं शिविर की तारीख के लिए रोटरी सदस्यों से सम्पर्क कर सकते है।
आज आयोजित शिविर में रोटे.गोवर्धन सिंह चंदेल, रोटे.अमरजीतसिंह खनूजा,रोटे.डा.प्रमोदजैन रोटे.सुधीर पंडित,रोटे.सन्दीप भटनागर, रोटे.पी. एन. तिवारी,रोटे. जयनारायण जयसवाल आदि। रोटरेक्ट क्लब देवास अध्यक्ष हिमांशु जोशी सुरज पहाडियां व पुरी टीम का सहयोग सराहनीय रहा। रोटरी क्लब देवास के अध्यक्ष रोटे.डा.जे.एस.कुशवाह ने लोगो से अपील की है कि प्रतिमाह आयोजित होने वाले इस निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का अधिक से अधिक नागरिक लाभ उठाये, आभार रोटरी सचिव आशीष गुप्ता ने माना।