देवास, 23 सितम्बर 2021/ कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय देवास में आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि भारत निरामयम योजना के 3 साल पूर्ण होने पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत निरामयम योजना को पखवाड़े के रूप में 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है। इसी के तहत जिला चिकित्सालय देवास में आयुष्मान कार्ड धारियों/हितग्राहियों के लिए निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिले मे आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला अस्पताल एवं निजी अस्पताल के आयुष्मान मित्र, CSC/LSK व ग्राम रोजगार सहायको एवम जिला समन्वयक को समानित किया।
उन्होंने आयुष्मान भारत ‘निरामयम’ योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना हैं। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी पात्र नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवाए और योजना का लाभ उठाए। आयुष्मान भारत निरामय मध्य प्रदेश योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा।