महाराज श्रीमंत विक्रम सिंह पवार ने नदी बचाओ अभियान का बीड़ा उठाया….

नदी बचाओ अभियान….
देवास। राष्ट्र सेवा से अच्छा कोई धर्म नही, जन मानस को जागरूक करना इससे अच्छा कोई कर्म नही, इसी बात को ध्यान में रख कर देवास रियासत के महाराजा श्रीमंत विक्रम सिंह जी पंवार द्वारा देश को जागरूक करने, जन मानस की रक्षा करने, नदी को नदियों से जोड़ने के उद्देश्य से देश मे चलाएं जा रहे नदी बचाओ अभियान को देवास में मजबूती देने की एक बुनियादी देवास आनंद भवन पैलेस से राखी गई, नदी बचाओ अभियान में देवास जिले भर के लोगो ने अपना योगदान दे कर विशाल वाहन रैली में शामिल हो कर देश के प्रति अपने अपार प्रेम को जाहिर किया,, यदि आप भी देश हित के लिए कुछ करना चाहते है, और नदी बचाओ अभियान का हिस्सा बनना चाहते है तो बस अपने मोबाइल से 80009-80009 पर मिस्ड कॉल करे ओर नदी बचाओ अभियान का हिस्सा बन कर एक सच्चे देशवासी होने का परिचय दे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply