देवास 12 सितंबर 2017/* पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह द्वारा फरार आरोपियों पर दो-दो हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। फरार आरोपियों को बंदी बनाने, बंदी बनाने के लिए सूचना देने वालों को यह इनाम की राशि प्रदान की जाएगी।
जारी आदेश में बताया गया कि थाना कन्नौद जिला देवास के अपराध क्रमांक 410/2017 एवं 443/2017 धारा 457,380 भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी रमेश पिता कुक्षिया निवासी ग्राम झांई थाना टांडा जिला धार, मुकेश पिता कुक्षिया निवासी ग्राम झांई थाना टांडा जिला धार तथा बद्रीया पिता वेस्ता निवासी ग्राम झांई थाना टांडा जिला धार घटना दिनांक से ही फरार है। इस दौरान आरोपियों की पतारसी के काफी प्रयास किए गए, परंतु कोई पता नहीं चला। उक्त अपराध की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दो-दो हजार रुपए नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है।
पुलिस अधीक्षक अंशुमानसिंह ने बताया है कि प्रकरणों में फरार आरोपियों को जो कोई व्यक्ति बंदी बनाएगा, बंदी करवाएगा, बंदी बनाए जाने के लिए सूचना देगा या बंदीकरण का विरोध करने पर विधि संगत बल का प्रयोग कर बंदी बनाएगा या बंदी करेगा, उसे पुलिस रेग्युलेशन अनुसार नगद पुरस्कार दिया जाएगा। एक से अधिक उम्मीदवार होने की दशा में धनराशि का समान रूप से वितरण होगा। इनाम वितरण के संबंध में निर्णय पुलिस अधीक्षक देवास का होगा।