सिंगावदा से स्वच्छता ही सेवा अभियान का समारोह पूर्वक शुभारंभ

सिंगावदा से स्वच्छता ही सेवा अभियान का समारोह पूर्वक शुभारंभ….
देवास, 15 सितंबर 2017/ स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का समारोह पूर्वक शुभारंभ देवास जनपद के सिंगावदा से किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने जिले के ग्रामीणों से संपूर्ण जिले को ओडीएफ बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष सिंह जिला पंचायत के सीईओ राजीव रंजन मीणा सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला पंचायत के सीईओ राजीव रंजन मीणा ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में यह अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान में अल्पवर्षा से उत्पन्न परिस्थितियों में नदी नालों में बहते पानी को रोकने के लिए जन अभियान भी चलाया जाएगा।
कलेक्टर आशीष सिंह ने इस अवसर पर कहा कि 17 सितंबर का दिन सेवा दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इसके तहत शौचालय विहीन घरों में श्रमदान कर ट्विन पिट तकनीक के तहत शौचालय निर्माण हेतु गड्ढे खोदे जाएंगे और शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। रविवार 17 सितंबर से स्वच्छता रथ भी प्रारंभ किया जाएगा। इसी दिन प्रातः 11:30 बजे से दूरदर्शन पर अक्षय कुमार की “टॉयलेट एक प्रेम कथा” का प्रसारण भी किया जाएगा। फिल्म देखने के लिए प्रत्येक ग्राम में व्यवस्था की जाएगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह राजपूत ने इसे एक महत्वपूर्ण अभियान बताते हुए कहा कि जन सहयोग से इस अभियान को व्यापक स्वरूप दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम सिंगावदा को यदि 2 अक्टूबर तक ओडीएफ बना लेंगे तो वे कलेक्टर साहब के साथ फिर से इस गांव में आएंगे। गांव के विकास के लिए जिला पंचायत द्वारा दो लाख रुपए की निधि प्रथक से दी जाएगी। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छ स्वस्थ और नवीन भारत के निर्माण के लिए स्वच्छता की शपथ भी जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उपस्थित जनों को दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में गांव के निकट उज्जैन रोड में स्थित नाले पर बोरी बंधान का कार्य प्रारंभ किया गया।
*”स्वच्छता ही सेवा” एवं “जल रोको” अभियान का हुआ शुभारंभ*
“स्वच्छता ही सेवा” एवं “जल रोको” अभियान का शुभारंभ सभी जनपद स्तर एवं पंचायत स्तर पर शुक्रवार 15 सितंबर से प्रारंभ हो गया है। सीईओ जिला पंचायत ने सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र के विधायक, जनपद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें तथा सभी ग्रामीणजन/आमजन को नियत शपथ दिलाए। उन्होंने कहा कि आमंत्रित जनप्रतिनिधिगण के साथ श्रमदान कर कोई एक बोरी बंधान का कार्य प्रारम्भ कराए।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply