- देवास इकाई ने जनजाति क्षेत्र मे रोजगार दिलाने का संकल्प लिया
देवास/ लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महामंत्री घनश्याम ओझा (जोधपुर) देवास प्रवास पर आये। देवास मे उन्होंने लघु उद्योग भारती द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन किया गया और राष्ट्रीय सचिव समीर मूंदडा की अमोना स्थित गौशाला का भी निरीक्षण किया। जहां देवास की टीम ने उनका स्वागत किया और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
देवास के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने देवास इकाई द्वारा किए जा रहें विभिन्न गतिविधियों के बारे मे जानकारी दी। देवास इकाई ने उन्हें दो प्रकल्प (घट्टी की दाल और सफाई उत्पाद समाधान ) की शुरुआत करने के लिए आश्वस्त किया और जनजाति क्षेत्र मे रोजगार दिलाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पूर्व संभाग अध्यक्ष सतीश मुकाती, पूर्व अध्यक्ष संजय तलाटी, मुकेश वर्मा, जितेन्द्र जायसवाल, विजेंद्र उपाध्याय, हरीश जैन, अजय परमार, विशाल जैन आदि उपस्थित रहे।