नर्मदा जयंती के शुभावसर से मुखर्जी नगर स्थित चौराहे को माँ नर्मदा चौराहे के नाम से जाना जाएगा

नार्मदीय ब्राह्मण कल्याण समिति(रजि.) के तत्वावधान में महापौर सुभाष शर्मा जी के मुख्य अतिथि एवम विभाग संघचालक कैलाश चन्दावत, विभाग सह कार्यवाह अजय गुप्ता, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक माखन सिंह राजपूत, राजेश यादव भाजपा जिला महामंत्री, सर्वब्राह्मण समाज के अध्यक्ष संजय शुक्ला, वरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश पाराशर एवं समाज के गणमान्य जनों की उपस्थिति में चौराहे के नाम का अनावरण किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवम श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

माँ नर्मदा पूजन एवम नर्मदाष्टक के पश्चात नार्मदीय समाज के गणमान्यजनों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रितेश चौरे ने किया, आभार नार्मदीय ब्राह्मण कल्याण समिति (रजि) के अध्यक्ष अरविंद भट्ट ने व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay