मेढ़की ब्रिज के बाद अब एबी रोड की बदल रही है डिजाइन

देवास।  मेढ़की रोड ब्रिज की डिजाइन को लेकर देवास में पहले ही राजनीति गरमाई हुई है अब वही एबी रोड का चौड़ीकरण चर्चाओं में बना हुआ है।
जहां एक ओर समीपस्थ इंदौर व उज्जैन में सड़कों के चौड़ीकरण में बाधक बने बड़े-बड़े भवनों को जमींदोज कर दिया गया और वहां के स्थापित प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने शहर को सुंदर बनाने के लिए सख्त निर्णय लिये। वहीं दूसरी ओर देवास शहर की हृदय रेखा माने जाने वाले एबी रोड के चौड़ीकरण कार्य में जमकर भेदभाव बरता जा रहा है। इस भेदभाव के चलते सड़क का स्वरूप ही बदल दिया है। जिसका उदाहरण नगर निगम व एसपी ऑफिस के सामने स्पष्ट दिखाई दे रहा है, जहां पर कुछ प्रभावशाली लोगों की दुकानें व वन विभाग की वर्षों पुरानी चौकी को बचाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार ने सड़क का ले-आउट ही बदलकर रख दिया, जिससे सड़क टेढ़ी-मेढ़ी नजर जाने लगी है और शहर की सुंदरता में भी दाग लगेगा। गौरतलब है कि देवास-मक्सी रोड का तेजी से चौड़ीकरण हो रहा है, जिसका लाभ भी अब शहरवासियों को मिलेगा। इसी तारतम्य में भोपाल चौराहा से लेकर राम नगर चौराहा तक भी एबी रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है, किंतु देखने में आ रहा है कि रोड चौड़ीकरण में अब भेदभाव बरता जा रहा है। लोगों का कहना है कि पूर्व में जो सर्वे किया गया था और सड़क की मार्किंग की गई थी, उसे दरकिनार कर अब 8 से 10 फीट तक ही जमीन छोड़ दी गई है और कई ऐसे निर्माण जो सड़क में बाधक बन रहे थे, उन्हें तोडऩे के बजाय उनके आसपास ही आढ़ी-तेढ़ी रोड़ बना दी गई है। इसका बड़ा उदाहरण नगर निगम व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने देखने को मिल रहा है। नगर निगम के सामने जनपद पंचायत भवन तक तो सड़क सीधे जा रही है, किंतु जिला पंचायत की रिक्त भूमि के पास से अधिकारियों ने कुछ दुकानों व वन विभाग की चौकी को बचाने के लिए ले-आउट बदल दिया और सड़क की दिशा ही बदल दी। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में कुछ राजनेताओं की दुकानें आाड़े आ रही है। यही वजह है कि अधिकारियों ने ठेकेदार को इन दुकानों को छोड़कर सड़क बनाने के निर्देश जारी किये है।
सड़क चौड़ीकरण का कार्य ले-आउट के अनुसार ही किया जाएगा। यदि किसी स्थान पर किसी निर्माण को लेकर समस्या आ रही है, तो उसका भी हम निराकरण करेंगे। सड़क के स्वरूप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
मनीष मारकाम
कार्यपालन यंत्री, लोनिवि

Post Author: Vijendra Upadhyay