देवास। जनपद पंचायत देवास के सीईओ कार्यालय में बिना अनुमति घुसकर अभद्रता करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी के नाम आवेदन सौंपा है। आवेदन में सीईओ मारीषा शिंदे ने बताया कि ग्राम पंचायत मेंढकी धाकड़ के उपसरपंच शिवम धाकड़ ने गुरूवार को मेरे कक्ष में शाम 05.55 बजे मेरी बिना अनुमति के प्रवेश किया। इनके हाथ में पीएचई विभाग के तकनीकी स्वीकृति थी जो मुझे दिखाकर बोलने लगा कि में पीएचई से पानी की टीएस लेकर आया हूँ, इसका क्या करू। जिस पर मैंने उन्हें बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव को प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने के लिए प्रस्तुत करे। इसके बाद शिवम धाकड़ ने चिल्ला-चिल्लाकर अशोभनीय शब्दों के साथ बोला कि यह मेरा काम नही है आपका काम है। इस काम को अभी करवाएं, नही तो मैं अभी सीएम हैल्पलाईन पर शिकायत करवाता हूँ, आपकी इतनी शिकायत करूंगा की आप मेरे कारण परेशान हो जाओगे। जनपद सीईओ ने बताया कि यह वर्तमान में सजा याफ्ता मुजरिम है और पेरोल पर बाहर आया है। सीईओ श्रीमती शिंदे ने संबंधित के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है।
Related Posts '
08 NOV
पुलिस बल में तनावमुक्त कार्य वातावरण हेतु तीन दिवसीय ध्यान सत्र का शुभारंभ
पुलिस बल में तनावमुक्त कार्य वातावरण हेतु तीन...
03 NOV
सेंट थॉमस की झील शर्मा बनीं डीएसएससी स्केटिंग चैम्पियन
सेंट थॉमस की झील शर्मा बनीं डीएसएससी स्केटिंग...
03 NOV
देवास में हुई प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता
देवास में हुई प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान...

