भक्ति भाव मंत्र जाप के साथ किया सीडबॉल निर्माण अभियान

देवास। सृष्टि सेवा संकल्प-देवास द्वारा देवास नगर में सीडबॉल निर्माण अभियान चलाया गया। अभियान की विशेषता यह है कि सीडबॉल निर्माण को धर्म के साथ जोड़ दिया गया जिससे लोग इसमें भक्तिभाव के साथ भाग ले रहे हैं।
एक सीडबॉल – एक बार ॐ श्री शिवाय नमस्तुभ्यम का जाप, प्रेमनगर पार्ट 2 में महिलाओं और पुरुषवर्ग ने सीड बॉल निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसे धर्म से जोड़कर इसे और आकर्षक बना दिया गया।
सभी महिलाओं ने मंत्रोच्चारण के साथ सीडबॉल बनाये साथ ही उनकी पूजा अर्चना की एवम ईश्वर से प्रार्थना की कि प्रत्येक बीज एक वृक्ष बने, सृष्टि सेवा संकल्प के प्रांतीय सदस्य संजय कसेरा ने सीडबॉल निर्माण का महत्व और प्रकृति के संवर्धन के लिए नियमित समय देने की बात कही।
कार्यक्रम में प्रेमनगर पार्ट 2 की मातृशक्ति ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें यह कार्यक्रम बहुत अद्भुत लगा, आज हमें बहुत संतुष्टि का अनुभव हो रहा है। साथ ही हमारे द्वारा निर्मित पार्थिव शिवलिंग स्वरूप सीडबॉल वर्षा होने पर अंकुरित होकर एक वृक्ष बनेगा।
कार्यक्रम में प्रभाकर पांडे, केपी सोनी, दिलीप पटेल, गौरव लोधी मुख्य सहयोगी रहे। कार्यक्रम में आभार अरविंद भट्ट ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay