विश्व रक्तचाप दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर कार्यालय में अधिकारी/कर्मचारियों के लिए आयोजित हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
————
देवास 19 मई 2022/ जिले में विश्व रक्तचाप दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग द्वार स्वास्थ्य गतिविधियों का आयोजन 17 से 27 मई तक निरन्तर किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में अधिकारी/कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, वन संरक्षक पीएन मिश्रा, अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविर में हैल्थ आईडी कार्ड भी बनाये गये। आईडी कार्ड से हितग्राहियो की बीमारी, जॉच एवं उपचार की पूर्ण जानकारी होगी। प्रदेश एवं देश मे कही भी जाने पर वहा के चिकित्सक द्वारा जानकारी देखकर उपचार किया जा सकता है। जिला चिकित्सालय के डॉ बी.आर. शुक्ला, नर्सिंग ऑफिसर पवन यादव, अंकित शास्त्री एवं टीम सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी. शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला जिला चिकित्सालय देवास में 23 एवं 24 मई को प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा। उन्होने बताया कि विश्व रक्तचाप दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य गतिविधियों का आयोजन आमजन को स्वास्थ्य लाभ पहुचाने की दृष्टि से क्षेत्र में स्क्रीनिंग कैम्प जागरूकता केम्प निरन्तर किया जा रहा हैं। रक्त चाप के संभावित लक्षण जिसमें थकान, सरदर्द, नाक से खून आना, दृष्टि परिवर्तन जैसे-आखों से धुंधला दिखना, घबराहट, सांस लेने में तकलीफ भ्रम की स्थिति, अत्यधिक पसीना आना, कान में आवाज आना, चक्कर आना इत्यादि सम्मिलित है, इस बार की थीम है कि अपने रक्तचाप को सही तरीके से मापें, इस नियंत्रित करें, लम्बे समय तक जीवित रहें।
जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं पर एन.सी.डी ऐप्लीकेशन का संचालन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत चिन्हित हाइपरटेंशन रोगियों की जानकारी की प्रवृष्टि की जाती है। जिलास्तर पर उपलब्ध स्वास्थ्य संस्थाओं के द्वारा ऐसे हाइपरटेंशन के मरीजों की जांच व उपचार किया जाता है। विश्व हाइपरटेंशन दिवस के उपलक्ष्य मे स्वास्थ्य गतिविधियों के अंतर्गत पर इन मरीजों को जिला एनसीडी क्लीनिक सी.एच.सी, सी.एच,पी.एच.सी, यू.पी.एच.सी, एन.सी.डी, उप स्वास्थ्य केन्द्रों हेल्थ एण्ड वैलेनेस सेन्टर पर उच्च रक्तचाप के मरीजों की दवाईयों दी जाती है। साथ ही स्वास्थ्य संस्थाओं पर आ रहे हाइपरटेंशन के समस्त मरीजों को संतुलि आहार लो साल्ट डाईट की जानकारी मरीजों को दी जा रही है साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर योग एवं व्यायाम से होने वाले शरीरिक लाभ की जानकारी भी हाइपरटेंशन मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही है।
Attachments area

